TNP DESK: पॉपुलर एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की आयु में आज दिल्ली में निधन हो गया.आपको बताए मुकुल देव कुछ समय से बीमार चल रहे थे और आईसीयू में एडमिट थे.अब उनके निधन की खबर से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक का माहौल है.मुकुल देव ने कई सारी हिट फिल्मों में भी काम किया है ,जैसे 'सन ऑफ सरदार', 'आर... राजकुमार', 'जय हो' फिल्मों में अपने एक्टिंग से फैंस का दिल जीता.वही इसके अलावा, उन्होंने कई टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.

मुकुल देव के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल

आज उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है ,जहां कई फिल्मी सितारों ने शोक व्यक्त किया है. वही एक्टर विंदू दारा सिंह ने उन्हें याद करते हुए कहा, "मुकुल एक बेहतरीन कलाकार और इंसान थे. उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी लॉस है.बता से मुकुल देव ने वर्ष 1996 में टेलीविजन शो से अपने करियर की शुरुआत की थी और वर्ष 2022 में आखिरी बार फिल्मों में नजर आए थे. उनका पर्सनल लाइफ भी संघर्षपूर्ण रहा है, सबसे ज्याद माता-पिता की मौत के बाद उन्होंने खुद को समाज से दूर कर लिया था.ऐसे में मिली जानकारी के अनुसार उनकी एक मित्र ने कहा कि उन्होंने कभी अपनी सेहत को लेकर बात नहीं कि थी.

मुकुल देव की हिट फिल्में 

बात करे उनके फिल्म के करियर की तो उन्होंने कई सारी फिल्म, सीरियल और वेब सीरीज में काम किया है. वही उनके हिट फिल्मों के लिस्ट में सन ऑफ सरदार,आर... राजकुमार और जय हो जैसी फिल्में शामिल है.

एक्टर मुकुल देव की करियर 

मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 में हुआ था , 23 मई 2025 को निधन. मुकुल देव एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म के एक्टर थे.उन्हें हिंदी फिल्मों , पंजाबी फिल्मों , टीवी सीरियल्स और संगीत एल्बमों में उनके काम के लिए जाना जाता है.साथ hivउन्होंने कुछ बंगाली , मलयालम , कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.

पायलट से बने एक्टर

एक्टर मुकुल देव कभी पायलट मुकुल देव के नाम से भी जाने जाते थे. बता दे बहुत कम लोग जानते हैं कि मुकुल देव एक समय में पायलट भी थे.उन्होंने रायबरेली की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से एरोनॉटिक्स का कोर्स किया और फिर करीब दस साल तक पायलट की नौकरी की. इतना ही नहीं, उन्होंने एक एरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी चलाया था.