रांची (RANCHI) : बड़ी खबर राजधानी रांची से सामने आ रही है, जहां कांके डैम के साईड मिलन चौक पर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान रमेश उरांव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. अपराधियों द्वारा मारा गया व्यक्ति जमीन का कारोबार करता था. आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद के कारण हत्या की गई है.
Recent Comments