टीएनपी डेस्क(TNP DESK): द्रौपदी मुर्मू ने 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. जिसके बाद देश को पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति मिल गया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित बयान दिया है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रही है. इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ‘राष्ट्रपत्नी’ बोल दिया. हालांकि इस पर कांग्रेस नेता ने बाद में मांफी मांग लिया. लेकिन देश के सर्वोच्च संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति पर इस तरह का बयान कहीं से भी जायज नहीं है.

ये भी देखें:

बॉलीवुड स्टार और भाजपा सांसद सन्नी देओल करा रहे हैं अमेरिका में इलाज, फैंस कर रहे जल्द स्वस्थ होने की कामना

बीजेपी का संसद में हंगामा
अधीर रंजन के इस बयान के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर काफी हमलावर है. बीजेपी इस मामले को सदन में उठाएगी और इसका पूरे जोर से विरोध करेगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि बीजेपी ने जब से एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है. तब से ही कांग्रेस उन्हें गलत नजरीय से देख रही है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी आदिवासी और महिला विरोधी है.