गुमला(GUMLA): केंद्र सरकार के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ने कार्यलय में उपस्थित होने का फरमान जारी किया है. जिसके विरोध में कांग्रेस 21 जुलाई को राजधानी रांची के ईडी कार्यालय के समक्ष कांग्रेस राज्य स्तरीय प्रदर्शन करेगी. जिसके सफलता के लिए गुमला जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष रौशन बरुवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
संयोजक आलोक कुमार दूबे रहे उपस्थित
इस बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर संवैधानिक संस्थाएं विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित कर रही है. पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को छह दिनों तक दिल्ली ईडी कार्यालय में बुलाकर परेशान किया और कुछ भी हासिल नहीं हुआ और अब 21 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का फरमान जारी किया गया है.
पूरे देश में 21 जुलाई को व्यापक विरोध पदर्शन
आलोक दूबे ने कहा कि सोनिया गांधी गंभीर रुप से बीमार चल रही हैं, दो बार उन्हें कोविड भी हो चुका है, अस्पताल में भी भर्ती हुई थीं, इसके बावजूद सोनिया को परेशान किया जा रहा है, जिन्होंने राजनीति की सुचिता पेश की है, प्रधानमंत्री तक के पद को छोड़ दिया है, त्याग, तपस्या, बलिदान की प्रतिमूर्ति हैं. परिवार के अंदर उन्होंने शहादत देखा है ऐसे महान शख्सियत को संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रतिशोध एवं एक प्रकार से व्यक्तिगत दुश्मनी पर प्रधानमंत्री उतारु हो गये हैं, जिसका पूरे देश में 21 जुलाई को व्यापक विरोध एवं प्रदर्शन होगा. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता राजधानी रांची में विधानसभा मैदान में इकट्ठा होंगे और हिनू स्थित ईडी कार्यालय में मार्च करेंगे जबकि 22 जुलाई को झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना और प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय की उपस्थिति में 16 जुलाई को यह निर्णय लिया गया है. वहीं, बैठक में आगामी 9 से 14 अगस्त तक आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सभी जिलों में 75 किमी पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारियों पर भी चर्चा हुई.
75 किमी लंबी पदयात्रा कार्यक्रम
आलोक दूबे ने बताया कि पार्टी 9 से 14 अगस्त तक आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सभी जिलों में 75 किमी लंबी पदयात्रा कार्यक्रम करेगी. इसको सफल बनाने की तैयारी में अभी से मही पार्टी कार्यकर्त्ता जुट जाए. भारत की आजादी की लड़ाई में कांग्रेस का स्वर्णिम योगदान रहा है. युवा पीढ़ी और नई पीढ़ी को विभिन्न माध्यमों से इससे अवगत कराने की जरूरत है. बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को राजधानी रांची में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के समापन के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित करने पर चर्चा की गयी. दरअसल, जयपुर चिंतन शिविर में मंडल कमिटी के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके मातहत प्रभारी अविनाश पाण्डेय के निर्देशानुसार 30 जुलाई तक मंडल कमेटी का गठन करना सुनिश्चित किया गया है.
ये भी देखें:
अविनाश पांडेय की कार्यशैली से पार्टी हुआ मजबूत
वहीं, जिला अध्यक्ष रौशन बरुवा ने बताया कि पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता 21 जुलाई को रांची में ईडी कार्यालय के समक्ष आयोजित प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे एवं 22 जुलाई को गुमला जिला में प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी गाइडलाइन और जयपुर घोषणा के अनुरूप संगठन की मजबूती को लेकर सौंपे गये सभी जिम्मेदारियों पर गुमला जिला कांग्रेस खरा उतरेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय की कार्यशैली से पार्टी नेताओं-कार्यकर्त्ताओं में खासा उत्साह है. बैठक में मुख्य रूप से रमेश कुमार चीनी, अकिल हैदर, चुमनू उरांव, बॉबी भगत, राजनील तिग्गा, बैबुल अंसारी, रामनारायण प्रसाद, अमृता भगत, अरुण गुप्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments