टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. 12 नवंबर को चुनाव होगा और आठ दिसंबर को नतीजे आयेंगे. वहीं, उम्मीदवारों की नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगे हुए हैं. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं और सोमवार को कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है.
सभी 68 उम्मीदवारों की सूची आज हो सकती है जारी
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) की प्रदेश मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने कहा था कि पार्टी हिमाचल चुनाव के लिए एक साथ सभी 68 उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार आज कांग्रेस आलाकमान सभी 68 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.
हिमाचल के कई नेता टिकट चयन को लेकर नाराज
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश कांग्रेस और आलाकमान मंव सब कुछ ठीक नहीं है. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने करीबीयों को टिकट दिलाने की कोशिश में जुटे हैं. हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो सभी नाराज नेताओं से बातचीत जारी है और उन्हें जल्द ही मना लिया जायेगा.
कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर लगाए हुए हैं. वहीं, राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार चुनाव सीधे कांग्रेस और बीजेपी के बीच है.
Recent Comments