टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रमुख के शीर्ष पद के लिए मतदान बीते कल यानी सोमवार को समाप्त हुआ. अब बुधवार को कांग्रेस पार्टी में लंबे समय के बाद एक गैर-गांधी अध्यक्ष मिलेगा. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में लगभग 9,500 मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे. अब कल तय होगा कि सोनिया गांधी का उत्तराधिकारी कौन बनेगा. मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर?

पार्टी के इतिहास में सोनिया गांधी सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष

बता दें कि बुधवार, 19 अक्टूबर, 2022 को या तो खड़गे या थरूर सोनिया गांधी की जगह लेंगे. बता दें कि पार्टी के इतिहास में सोनिया गांधी सबसे लंबे समय तक रहने वाली अध्यक्ष हैं, वो साल 1998 के बाद से सत्ता में हैं, 2017 और 2019 के बीच के दो वर्षों को छोड़कर जब राहुल गांधी ने पदभार संभाला था. वहीं, राहुल गांधी ने 2019 में हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी थी.

लगभग 96 प्रतिशत रहा मतदान

दरअसल, कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव में कुल 9,900 मतदाता थे, जिसमें से लगभग 9,500 ने अपने मत डाले थे. कुल मतदान लगभग 96 प्रतिशत रहा. वहीं, सभी राज्यों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. वहीं, पार्टी सूत्रों की मानें तो खड़गे हर जगह पार्टी के प्रतिनिधियों की पहली पसंद थे.

किसने कहां डाला वोट

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एआईसीसी मुख्यालय में एक साथ आकर वोट डाला. जब मीडियाकर्मियों ने उनसे चुनाव के बारे में पूछा तो सोनिया गांधी ने कहा, "मैं लंबे समय से इंतजार कर रही हूं." खड़गे ने बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस कार्यालय से अपना वोट डाला. वहीं, सांसद शशि थरूर ने केरल की राजधानी में मतदान किया.