टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिग बॉस के 19 वें सीजन का आगाज जल्द ही होने जा रहा है और सबसे ज्यादा चर्चा इस बात कि है की आखिर इस सीजन में कौन-कौन से कलाकार हिस्सा लेंगे. ऐसे में अब शो के कंटेस्टेंटस की लिस्ट लगभग कन्फर्म हो चुकी है.

गौरव खन्ना : इनमें सबसे पहला नाम है अनुपमा सीरियल से फेमस हुए गौरव खन्ना. इन्होंने सीरियल अनुपमा में अनुज का किरदार निभाया था और अब वाह बिह बॉस 19 का हिस्साब बनने जा रहे हैं. कुछ मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो गौरव इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट में से एक हैं.

तान्या मित्तल : तान्या मित्तल बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं. तनय एक इंफ्लुएंसर, एंटरप्रेन्योर हैं और 2018 का मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स खिताब जीत चुकी हैं. इसके अलावा तनय के सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोवर्स हैं.

अमाल मालिक : म्यूजिक इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा, आमाल मालिक भी इस साल बिग बॉस के घर में नज़र आ सकते हैं. बताते कहले की अमाल मालिक, म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के भतीजे हैं.

जीशान कादरी : जीशान एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर  हैं. फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की कहानी इन्होंने ही लिखी है. इसके अलावा वह 'ब्लडी डैडी', वो भी दिन थे', 'होटल मिलान', 'रिवॉल्वर रानी' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं.

अभिषेक बजाज : अभिषेक ने साल 2011 में सोनी टीवी के शो 'परवरिश कुछ खट्टी, कुछ मीठी' से एक्टिंग में कदम रखा था. उन्होंने 'दिल देके देखो', 'जिंदगी क्रॉसरोड' और 'जुबली टॉकीज' जैसे शोज मीन काम किया है. वहीं, बड़े पर्दे पर उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर, 'द क्वाइन', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'बबली बाउंसर' जैसी फिल्म में काम किया है.

बशीर अली : बशीर एक्टर होने के साथ 'एमटीवी रोडीज', 'स्पिल्ट्सविला 10', 'आइस ऑफ स्पेस 2' जैसे रियलिटी शो में नज़र आ चुके हैं.

इनके अलावा यूट्यूबर मृदुल तिवारी, ब्यूटी पेजेंट होल्डर नेहल चुडासमा, शहूर म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे आवेज दरबार, फैशन इनफ्लुएंसर नगमा मिराजकर, 'मनमर्जियां' में काम कर चुकी अशनूर कौर, यूट्यूबर गेमर पायल धरे, शिवेत तोमर, अनाया बांगर, शफक नाज, हुनर हाली, धीरज धूपर जैसे नामों के भी घर में आने की चर्चा है.