धनबाद ( DHANBAD) : धनबाद में शर्मसार करने वाली घटना एक बार फिर सामने आई है. गुरु शिष्य का रिश्ता कलंकित हुआ है. दरअसल, गोविंदपुर, बगसुमा के श्रीनरसिंह नारायण उच्च विद्यालय में एक छात्रा के साथ शिक्षक ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, स्कूल में भारी हंगामा मच गया.

छेड़खानी करने का आरोप एक प्रतिनियोजित शिक्षक पर लगा है. उस शिक्षक का अभी हाल ही में इस स्कूल में तबादला हुआ था. वैसे पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पोक्सो एक्ट और छेड़खानी की एफआईआर दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षक का नाम इम्तियाज हुसैन बताया गया है. आरोप है कि शिक्षक ने स्कूल के लंच टाइम में छात्रा को एक खाली कमरे में बुलाकर छेड़खानी की.

शिक्षक का इसी साल 17 जून को प्रति नियोजन  स्कूल में हुआ था. घटना की सूचना पर स्कूल के बाहर जब भीड़ जुटी तो वह शिक्षक को हवाले करने की मांग कर रही थी. मामला बिगड़ता देख प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी. पुलिस पहुंचकर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना ले गई. उसके बाद मुखिया सहित अन्य प्रतिनिधि स्कूल पहुंचे. सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचे तथा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक का तत्काल प्रभाव से प्रति नियोजन रद्द करते हुए फिर से मूल स्कूल में लौटने का कार्यालय आदेश जारी कर दिया.

लोग बताते हैं कि शिक्षक छात्रा के नावाडीह गांव का रहने वाला है. पहले वह पारा शिक्षक था. 2015 में वह सरकारी शिक्षक बना. उसकी शादी गया के बाराचट्टी में हुई है. पत्नी भी गया में नियोजित शिक्षिका है. पत्नी से उसकी अनबन चल रही है. पत्नी ने उस पर मुकदमा किया है. इस वजह से वह लंबे समय तक निलंबित भी रहा था. इधर, गिरिडीह की जिस नाबालिक बच्ची ने मंगलवार को धनबाद के SNMMCH में बच्चे को जन्म दिया ,उसे मामले में गुरुवार को बाल कल्याण समिति की टीम अस्पताल पहुंची और नाबालिक बच्ची और उसके परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. पूछताछ के बाद बाल कल्याण समिति की टीम डॉक्टर से भी बात की और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

नाबालिग बच्ची ने दिया बच्चे को जन्म

टीम सरायढेला थाना भी पहुंची और कानूनी कार्रवाई तेज करने को कहा. बहुत जल्द पुलिस बच्ची का बयान दर्ज कर सकती है. बयान के बाद मामला गिरिडीह पुलिस और बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया जा सकता है. टीम जब पहुंची तो परिवार के लोग कुछ बताना नहीं चाहते थे. हालांकि बाद में समझाने पर सब कुछ बताया. घटना की पूरी जानकारी दी. गिरिडीह के नाबालिक लड़की के गांव के ही लड़के पर गर्भवती करने का आरोप है. बच्ची गर्भवती हो गई थी .लेकिन इसकी जानकारी परिवार वालों को बहुत देर से चली.

जब मंगलवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिवार वालों ने उसे लोकल किसी अस्पताल में लेकर गए. लेकिन बच्ची की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद के अस्पताल में मंगलवार की रात डॉक्टरो ने सूझबूझ के साथ बच्ची का प्रसव कराया. 2 दिन की दो घटनाओं ने लोगों को विचलित कर दिया है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर हमारा समाज और हम किधर जा रहे हैं. मानव जोनी में जन्म लेकर "राक्षस" प्रवृत्ति के लोग समाज को कब तक प्रदूषित करते रहेंगे.मासूम बच्चियों का जीवन बर्बाद करते रहेंगे.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो