पटना (PATNA) : राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अमला टोला स्थित एक स्कूल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. पांचवी कक्षा की एक छात्रा स्कूल के बाथरूम में आग से झुलस गई. छात्रा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसी छात्रा को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. आक्रोशित लोगों ने इंसपेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया.
घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई. आक्रोशित छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और स्कूल में तोड़फोड़ की. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और यह स्पष्ट किया जाएगा कि आखिर छात्रा के शरीर में आग कैसे लगी. इधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्राओं के हंगामे और स्कूल में तोड़फोड़ की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं.
Recent Comments