टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आपका भी सपना बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्सेस यानि की बीएसएफ में नौकरी करने का है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है. दरअसल बीएसएफ की ओर से हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के पदों पर भर्ती निकली गई है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है और इक्छुक उमीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ये हैं ज़रूरी मापदंड
उमीदवारों को आवेदन करने करने के लिए 60% मार्क्स के साथ फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स के सब्जेक्ट में 10वीं और 12वीं पास कारण जरूरी है या फिर जिनके पास 10वीं के साथ 2 साल की आईटीआई डिग्री है वाह भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों के लिए यूआर के लिए 18-25 साल, ओबीसी के लिए 18-28 साल और एससी, एसटी के लिए 18-30 साल एज लिमिट रखी गई है. वहीं इस पोस्ट के लिए 25,500 - 81,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी रखी गई है.
ऐसा होगा सिलेक्शन
साथ ही सिलेक्शन प्रोसेस में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, डिक्टेशन टेस्ट और पैराग्राफ रीडिंग टेस्ट और मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा. आवेदकों में यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपए + 59 रुपए सीएससी चार्ज रखा गया है और एससी, एसटी, महिला, विभागीय, एक्स सर्विसमैन के लिए निःशुल्क आवेदन का प्रावधान है. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Recent Comments