रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में 38 सीट पर वोटिंग हो रही है. इस बीच गांडेय से उम्मीदवार कल्पना सोरेन विभिन्न बूथ का जायजा ले रही हैं. कल्पना ने अपने सोशल साईट एक्स (ट्विटर) पर कई पोस्ट किए हैं. जिसमें आधी आबादी पर उन्होंने भरोसा दिखाया है.  

कल्पना ने पहले पोस्ट में लिखा है कि, “दादी मां ने कहा विजयी भव.” इस कैप्शन के साथ फोटो पोस्ट किया है.

इसके बाद कल्पना का एक और पोस्ट आया जिसमें लिखा है, “झारखंड की आधी आबादी इस चुनाव में कीर्तिमान बनायेंगी. अपने हक-अधिकार और सम्मान के लिए आज झारखंड के 38 विधानसभा सीटों पर सभी वर्ग, खासकर माताएं-बहनें बड़े उत्साह से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं. आज गांडेय में अपनों के बीच... जीतेगा झारखण्ड!”

 

रिपोर्ट: समीर हुसैन