टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका जिला के सर्वजन पेंशन योजना का प्रमंडल स्तरीय समापन समारोह में पहुंचे. कार्यक्रम में मंत्री जोबा मांझी, विधायक बसंत सोरेन समेत कई नेतामौजूद थे. मुख्यमंत्री ने संबोधन में सबसे पहले अपने नेता, मंत्री और पुलिस के पदाधिकारी को धन्यवाद किया. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया. आज यहां फिर से सरकार ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है और मुझे लगता है आप सभी को कुछ न कुछ योजनाओं को जोड़ा गया है. यहां बैठे तमाम लोगों को हमने कुछ न कुछ योजनाओं से जोड़ा है. हमारी सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक जा रही है. 2019 में आपने हमें मौका दिया और हमने सरकार बनाया. 2019 के चुनावी दंगल में हमलोगों के विरोधी तत्कालीन सरकार पूरे जोर शोर से, अखबार के पन्नों को खरीदकर, पैसे से वोट खरीदने में लगे हुए थे. इसके बावजूद भी जनता ने हमें सरकार बनाने का मौका दिया और आज हम उस आशिर्वाद का कर्ज उतारने में लगे हुए है.
इसे भी पढ़ें:
देश की 22 फीसदी आबादी गरीब, झारखंड की हालत और भी खराब
केंद्र सरकार पर कसा तंज
झारखंड देश का सबसे पिछड़ा राज्य है. गरीबी, भूखमरी से घिरा पड़ा है, ऐसा लगता था कि राज्य आगे बढ़ेगा ही नहीं. लेकिन 2019 में हमने सरकार बनाया तब कोरोना जैसा राक्षक आ गया. हमारे मजदूर कोरोना ढ़ो-ढ़ो कर वापस आ रहे थे. लेकिन हमारी सरकार ने यहां के सभी लोगों को सुरक्षित रखा. अभी हमलोग कोरोना से बाहर निकले ही नहीं है और आकाल जैसे हालात राज्य में हैं. लगातार हम मौसम विभाग के संपर्क में है, जहां खेती-बाड़ी के लोग हैं वहां बारिश ही नहीं हो रही है और जहां खेती नहीं होती है वहां बाढ़ जैसे हालत है. हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार 5 किलो चावल नहीं दे पा रही है. सरकार अगर किसानों को पानी, बिजली और सड़क नहीं सकती है तो क्या कर सकती है. अगर राज्य में बीजेपी की सरकार होती तो अभी तक राज्य को बेचकर खा जाती. आदमी की आमदनी एठन्नी है और खर्चा रुपया. राशन कार्ड में पहले तेल, नमक, चीनी, दाल भी मिलता था लेकिन पिछली सरकार ने सब बंद कर दिया, लेकिन हमने सब चीज फिर से शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:
युवाओं में विदेश में बसने का क्यों बढ़ा चलन, महज़ तीन साल में लगभग 4 लाख गए देश छोड़कर
JPSC का किया जिक्र
पहले जब हमने 14-15 महीने के लिए सरकार बनाया था तब हमने धोती-साड़ी योजना शुरू किया था. अब हमलोग की सरकार बनी तो ये योजना हमने फिर से शुरू की है. आज हमारी सरकार राज्य के हर वर्ग और क्षेत्र में काम कर रही है. सरकारी नौकरी हो या गैरसरकारी नौकरी में लगातार लोगों को जोड़ रहें है. हमने रिकार्ड समय में जेपीएसी नियुक्ति किया और उस नौकरी में करीब 30-32 बच्चे ऐसे थे जो बीपीएल परिवार के थे. हम बीपीएल के परिवारों को BDO-CO बना रहें है. पिछली सरकारों ने किसी पर भी नियमावाली नहीं बना पाई थी. पुलिस, पारा शिक्षक किसी को स्थाई नहीं कर पाई. पारा शिक्षकों ने अपनी जान गवाएं लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद सभी काम पर है. सहायक पुलिस के साथ पिछली सरकार ने खेलवाड़ किया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि जितने भी कॉन्टरेकट पर कर्मचारी हो आपलोग चिंता मर करिए सबको कहीं ना कहीं नौकरी से जोड़गें, इसलिए लोगों को पहचानिए.. पाइवेट सेक्टर में हमने 12 हजार बच्चों को नौकरी दिया है. ये लोगों को आगे बढ़ने का मौका देगा. इन संस्थानों में रहते हुए बच्चें सरकारी परिक्षाओं की तैयारी करेंगे तो उसका खर्च सरकार उठाएगा ऐसा पर्सताव सरकार लाने जा रही है. हमारे बच्चे अब विदेश में भी पढ़ेंगे. विपक्ष की सरकार के दौरान 80 साल के लोगों तक को पेंशन नहीं मिलता था. हमने भारत सरकार से आग्रह किया था कि हमारा कोटा बढ़ा दिया जाए लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने राज्य के कोटे से ये काम किया और सभी लोगों को पेंशन देने का काम किया.
इसे भी पढ़ें:
भारतीय मूल के ऋषि सुनक की देशभक्ति पर ब्रिटेन में कोई नहीं उठा रहा सवाल: शिवानंद तिवारी
केंद्र सरकार ने देश के कर्मचारी का पैसा लेकर बाजार में लगा दिया
केंद्र की सरकार के पास हाथी उड़ाने का पैसा है लेकिन गरीब का आंसू पोछने का पैसा नहीं है. आज कल नौकरी लगने के बाद भी लोग भविष्य की चिंता करते है. केंद्र सरकार पूरे देश के कर्मचारी का पैसा लेकर बाजार में लगा दी है और पैसा बाजार में ओंधे मुंह गिर गया है. आज न बाजार में पैसा है न नौकरी. सरकार केवल हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई कराने में लगी हुई है काम देने में नहीं. मेरा आज यहां आने का कारण है कि सरकार जो काम कर रही है वो गांव तक आती है कि नहीं ये देखने आया हूं. हम गांव तक अपनी योजना को देखने आए है. आपलोग को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार आपके गांव आई है. गांव अगर मजबूत होगा तो प्रखंड मजबूत होगा और प्रखंड मजबूत होगा तो जिला मजबूत होगा और उससे राज्य मजबूत होगा. मुझे पता है अभी तक सभी लोगों को पेंशन नहीं मिला है लेकिन हम सभी को जल्द से जल्द पेंशन से जोड़ देंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि पदाधिकारी भी समझ ले अगर सरकार की नीति सभी तक नहीं पहुंचा तो उम पर भी कार्यवाही होगी.
हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर बुढ़ापे में सरकार आपका सहायता नहीं कर पाएगी तो क्या कर पाएगी. नौकरी पाने में थोड़ा समय़ लग रहा है क्योंकि हम नियमावाली बना रहे हैं. सरकार गाड़ी लेने के लिए लोन दे रही है. राशन दुकान, सिलाई दुकान के लिए सरकार लोन दे रही है.
Recent Comments