धनबाद (DHANBAD) : आगामी पर्व-त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसी कड़ी में आसनसोल एवं सियालदह से पटना, हावड़ा से रक्सौल, सियालदह एवं आसनसोल से गोरखपुर के मध्य एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है ,पढ़िए गाड़ियों का डिटेल्स -
गाड़ी सं. 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल - गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना पूजा स्पेशल दिनांक 19.10.2025 से 09.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को आसनसोल से 13.20 बजे प्रस्थान कर 13.42 बजे चित्तरंजन, 13.57 बजे जामताड़ा, 14.25 बजे मधुपुर, 14.47 बजे जसीडीह, 16.25 बजे झाझा, 17.09 बजे किऊल, 17.37 बजे मोकामा, 18.10 बजे बख्तियारपुर, 19.10 बजे पटना साहिब, 19.25 बजे राजेन्द्रनगर रुकते हुए 20.15 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी यात्रा में, गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल दिनांक 19.10.2025 से 09.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को पटना जं. से 21.55 बजे प्रस्थान कर 22.03 बजे राजेन्द्रनगर, 22.18 बजे पटना साहिब, 22.45 बजे बख्तियारपुर, 23.20 बजे मोकामा, 23.55 बजे किऊल, अगले दिन 01.40 बजे झाझा, 02.17 बजे जसीडीह, 02.44 बजे मधुपुर, 03.18 बजे जामताड़ा एवं 03.31 बजे चितरंजन रुकते हुए 04.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 11 कोच तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगेंगे.
गाड़ी सं. 03135/03136 सियालदह-पटना-सियालदह पूजा स्पेशल - गाड़ी सं. 03135 सियालदह-पटना पूजा स्पेशल दिनांक 05.10.2025 से 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से 00.30 बजे प्रस्थान कर 01.48 बजे नैहाटी, 04.00 बजे बर्द्धमान, 05.45 बजे दुर्गापुर, 06.55 बजे आसनसोल, 07.30 बजे चित्तरंजन, 08.10 बजे मधुपुर, 08.38 बजे जसीडीह, 10.15 बजे झाझा, 10.38 बजे जमुई, 11.18 बजे किऊल, 11.25 बजे लक्खीसराय, 12.03 बजे मोकामा, 12.28 बजे बाढ़, 12.46 बजे बख्तियारपुर, 13.05 बजे खुसरूपुर, 13.15 बजे फतुहा, 13.30 बजे पटना साहिब, 13.48 बजे राजेन्द्रनगर रुकते हुए 15.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी यात्रा में, गाड़ी सं. 03136 पटना-सियालदह पूजा स्पेशल दिनांक 05.10.2025 से 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को पटना जं. से 17.15 बजे प्रस्थान कर 17.23 बजे राजेन्द्रनगर, 17.40 बजे पटना साहिब, 17.58 बजे फतुहा, 18.10 बजे खुसरूपुर, 18.25 बजे बख्तियारपुर, 18.45 बजे बाढ़, 19.35 बजे मोकामा, 20.13 बजे लक्खीसराय, 20.23 बजे किऊल, 21.00 बजे जमुई, 22.30 बजे झाझा, 23.08 बजे जसीडीह, 23.35 बजे मधुपुर, अगले दिन 00.30 बजे चितरंजन, 00.57 बजे आसनसोल, 01.38 बजे दुर्गापुर, 02.46 बजे बर्द्धमान, 03.58 बजे बंडेल, 04.38 बजे नैहाटी रुकते हुए 06.00 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगेंगे.
गाड़ी सं. 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल दिनांक 27.09.2025 से 15.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 06.40 बजे झाझा, 07.38 बजे किउल, 09.30 बजे बरौनी, 10.10 बजे दलसिंहसराय, 11.20 बजे समस्तीपुर, 12.40 बजे दरभंगा, 13.10 बजे कमतौल, 13.38 बजे जनकपुर रोड, 14.30 बजे सीतामढ़ी तथा 15.08 बजे बैरगनिया रूकते हुए 16.15 बजे रक्सौल पहंुचेगी । गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल दिनांक 28.09.2025 से 16.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 17.45 बजे खुलकर 18.35 बजे बैरगनिया, 19.25 बजे सीतामढ़ी, 20.05 जनकपुर रोड, 20.27 बजे कमतौल, 21.00 बजे दरभंगा, 22.10 बजे समस्तीपुर, 22.40 बजे दलसिंहसराय, 23.45 बजे बरौनी, अगले दिन 01.30 बजे किउल, 03.00 बजे झाझा रूकते हुए 10.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 09 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे.
गाड़ी सं. 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल - गाड़ी सं. 03131 सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल दिनांक 30.09.2025 से 18.11.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को सियालदह से 18.15 बजे प्रस्थान कर 19.49 बजे बर्द्धमान, 20.56 बजे दुर्गापुर, 21.33 बजे आसनसोल, 22.01 बजे चित्तरंजन, 22.40 बजे मधुपुर, 23.14 बजे जसीडीह, 23.50 बजे झाझा, अगले दिन 00.15 बजे जमुई, 00.48 बजे किऊल, 01.25 बजे मोकामा, 02.15 बजे बख्यितयारपुर, 03.15 बजे राजेन्द्रनगर, 03.25 बजे पटना, 04.05 बजे पाटलिपुत्र, 04.55 बजे दिघवारा, 06.55 बजे छपरा, 07.55 सीवान बजे तथा 08.50 बजे देवरिया सदर रुकते हुए 10.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी यात्रा में, गाड़ी सं. 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल दिनांक 01.10.2025 से 19.11.2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को गोरखपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर 14.23 बजे देवरिया सदर, 15.35 बजे सीवान, 17.00 बजे छपरा, 17.43 बजे दिघवारा, 19.10 बजे पाटलिपुत्र, 19.45 बजे पटना, 20.03 बजे राजेन्द्रनगर, 20.45 बजे बख्यितयारपुर, 21.50 बजे मोकामा, 22.40 बजे किऊल, 23.25 बजे जमुई रुकते हुए अगले दिन 07.30 बजे सियालदह पहुँचेगी, इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगेंगे.
गाड़ी सं. 03527/03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल - गाड़ी सं. 03527 आसनसोल-गोरखपुर पूजा स्पेशल दिनांक 26.09.2025 से 07.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 13.20 बजे प्रस्थान कर 13.42 बजे चित्तरंजन, 13.57 बजे जामताड़ा, 14.25 बजे मधुपुर, 14.47 बजे जसीडीह, 16.25 बजे झाझा, 17.09 बजे किऊल, 19.15 बजे बरौनी, 20.25 बजे शाहपुर पटोरी, 21.15 बजे हाजीपुर, 21.30 बजे सोनपुर, 23.10 बजे छपरा, अगले दिन 00.10 सीवान, 00.55 बजे भटनी तथा 01.25 बजे देवरिया सदर रुकते हुए 03.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी यात्रा में, गाड़ी सं. 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल दिनांक 27.09.2025 से 08.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर 07.26 बजे देवरिया सदर, 07.55 बजे भटनी, 08.35 बजे सीवान, 09.35 बजे छपरा, 10.48 बजे सोनपुर, 11.00 बजे हाजीपुर, 11.45 बजे शाहपुर पटोरी, 13.20 बजे बरौनी, 15.00 बजे किऊल, 17.30 बजे झाझा, 18.06 बजे जसीडीह, 18.32 बजे मधुपुर, 19.02 बजे जामताड़ा एवं 19.16 बजे चितरंजन रुकते हुए 20.45 बजे आसनसोल पहुँचेगी , इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी है.
Recent Comments