टीएनपी डेस्क - कोरोना का कहर सभी ने देखा है. किस प्रकार से लोग कीड़े मकोड़े की तरह मर रहे थे.  इधर एक बार फिर कोरोना का संक्रमण देखा जा रहा है. इसको लेकर चिंता बढ़ी हुई है. भारत में भी इसके प्रसार देखे जा रहे हैं. अब तक दो लोगों की मौत हो गई है. कोविड के बढ़ते मामले को लेकर भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क हो गया है.

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कदम उठाया

ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन-1 के मामले तेजी से बढ़े हैं. देश में अभी तक ढाई सौ से अधिक एक्टिव केस सामने आए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर बैठक की है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बैठक की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के अधिकारियों के अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के महानिदेशक समेत अन्य संबंधित लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया. स्थिति पर नजर रखी जा रही है. जानकारी के अनुसार अधिकांश मामले हल्के किस्म के हैं जिनसे कोई जानलेवा खतरा नहीं है. लेकिन एहतियात बरतने की जरूरत है. घर में ही रहकर इनका इलाज हो जा रहा है.

मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोविड संबंधी एडवाइजरी जारी कर अस्पतालों से बेड, ऑक्सीजन, दवाई और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है. स्वास्थ्य संस्थानों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी पॉजिटिव सैंपल लोकनायक अस्पताल भेजने को कहा गया है.भारत में सबसे अधिक जेएन वन वेरिएंट के मामले मिले हैं.

 ताजा जानकारी के अनुसार 19 मई तक देश में कोविड के 257 सक्रिय मामले थे. शनिवार को कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई. ठाने में यह मौत हुई है.इसके अलावा बेंगलुरु में भी एक 84 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 47,दिल्ली में 23 नए मामले सामने आए. केरल में अब तक 273 मामलों का पता चला है.