टीएनपी डेस्क -जदयू विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता है, वह अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार अपने बयान से गोपाल मंडल ने नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर ही गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. अपने पास की दोनाली को औचित्य प्रदान करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि हम बंदूक इस लिए रखते हैं. ताकि जब कोई हमला हो तो हम अपने सुरक्षाकर्मियों के भरोसो नहीं रहें, क्योंकि जब तक हमारे सुरक्षा कर्मी सामने आयेंगे, तब तक तो काम तमाम हो चुकेगा. यदि हमारे पास बंदूक रहता है तो हम दें, टनटना टन मार गिरायेंगे. गोपाल मंडल ने इस बात का भी दावा किया कि हम लड़ाकू आदमी हैं, फाइटर हैं, लड़ते लड़ते ही यहां तक पहुंचे हैं. आगे भी अपनी लड़ाई जारी रहेंगे.
ध्यान रहे कि अभी कुछ दिन पहले ही गोपाल मंडल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में पिस्टल लेकर पहुंचे थें. जिसके बाद यह अखबारों की सुर्खियां बन गयी थी. बाद में अपनी सफाई में उन्होंने कहा था कि मेरी हत्या हो ही जायेगी तो क्या कर लेगा कानून और प्रशासन. हम अपनी सुरक्षा खुद ही करने में विश्वास करते हैं.
गोपाल मंडल के इस बयान के बाद नीतीश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं, यह सवाल पूछा जाने लगा है कि यदि उनके ही विधायक को राज्य की कानून व्यवस्था पर विश्वास नहीं होगा तो आम जनता उस पर विश्वास कैसे करेगी. क्या अब हर बिहारवासी को अपनी सुरक्षा की खुद ही व्यवस्था करनी होगी. क्या अब हर घऱ में दोनाली होगी. अब देखना होगा कि जदयू इसे किस रुप में लेती है, और विपक्ष किस प्रकार नीतीश सरकार की घेराबंदी करती है.
Recent Comments