देवघर(DEOGARH): चुनाव हो और चाय की चर्चा न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. जब से मोदी की चाय फेमस हुई है तब से हर नेता ने चाय पर चर्चा करना शुरू कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वो बचपन में चाय बेचा करते थे. नेताओं को लगा कि मोदी चाय से पीएम बन सकते हैं तो वे विधायक या सांसद क्यों नही बन सकते. मोदी की फेमस चाय के बाद से हर नेता किसी न किसी चौक चौराहे पर स्थित चाय की दुकान में चाय बना कर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं.
ऐसा ही एक दृश्य देवघर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है. इस क्षेत्र से इंडी गठबंधन के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान ने चाय की दुकान में चाय बनाकर लोगों को पिलाया और उनसे अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. इस तरह से चाय बनाते और लोगों को पिलाते देख सुरेश पासवान लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन गए हैं.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments