टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड की हेमंत सरकार राज्य के बीमार पशुओं के इलाज के लिए बड़ा ऐलान करने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार अब एंबुलेंस के जरिये राज्य के पशुओं का इलाज करेगी. इसके लिए कृषि और सहकारिता विभाग की तरफ से 236 एंबुलेंस खरीदे जायेंगे और एंबुलेंस के संचालन का जिम्मा चयनित एजेंसी के द्वारा किया जायेगा. इससे राज्य के किसानों और पशुपालकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
पहले चरण में 30 एंबुलेंस खरीदे जायेंगे
बता दें कि केंद्र सरकार प्रति एक लाख जानवर पर एक मोबाइल एंबुलेंस राज्य सरकार को दे रही है और राज्य में लगभग 2.36 करोड़ जानवर हैं. मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने एंबुलेंस खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहले चरण में 30 एंबुलेंस खरीदे जायेंगे. वाहन आपूर्तिकर्ताओं ने एक बार में सभी तरह की चिकित्सकीय सुविधा से युक्त इतने ही वाहन पहले चरण में उपलब्ध कराने की बात कही है.
एंबुलेंस में होगी ये सुविधा
एंबुलेंस सारी आधुनिक सुविधाओं से लैश होगी. एंबुलेंस में पारा वेटनरियन रखे जायेंगे. उनको जानवरों के प्राथमिक इलाज की जानकारी दी जायेगी. पशुपालकों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए एक टोल फ्री नंबर दिया जायेगा. उसी टोल फ्री नंबर पर फोन कर पशुपालक एंबुलेंस बुला सकते हैं.
Recent Comments