रांची(RANCHI): झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि कल जो प्रकरण हुआ है, उसकी पटकथा 2 वर्ष पूर्व ही लिखी गई थी. जिसके बारे में हम लोगों ने संयुक्त रूप से कहा था. इससे पूर्व रांची के होटल में कार्रवाई भी हुई थी. भारतीय जनता पार्टी किसी भी प्रकार से चुनी हुई सरकार को अपदस्थ करना चाहती है ताकि राज्य में मौजूद खनिज संपदा के लूट की मंशा को कामयाब किया जा सके. कैश के साथ पकड़े गए कांग्रेस के तीन विधायक मामले के बाद दोपहर में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुप्रीयो बोल रहे थे.
बता दें कि बीते दिन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी राजेश कश्यप और नमन विक्सल कोनगाड़ी को पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की गाड़ी से लाखों रुपए जब्त किये थे. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने इन तीनों विधायकों को निष्कासित कर दिया है. इसे लेकर झारखंड की राजनीति में भी हलचल शुरू हो गई है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से कांग्रेस का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रखर नजर अपने विधायकों पर है और जिस तरह से अनुशासन कांग्रेस पार्टी ने दिखाने का काम किया है. उसके लिए अपनी पार्टी की ओर से आभार व्यक्त करने के लिए आया हूँ. उन्होंने कहा कि यह राज्य की जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार है. इस सरकार के खिलाफ अगर कोई साजिश रची जाती है तो वह सीधा लोकतंत्र पर हमला है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक मंत्र है कि 'जहां चुनाव जीतकर आएंगे, वहां सरकार बनाएंगे' लेकिन 'जहां चुनाव हारेंगे वहां सरकार जरूर बनाएंगे'. यह प्रयोग मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में की गई। राजस्थान में भी कोशिश की गई, लेकिन कांग्रेस के सतर्क रहने की वजह से प्रयास विफल हुआ. उसी प्रकार से झारखंड में भी लगातार इस तरह का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस की सतर्कता की वजह से यह प्रयास कभी कामयाब नहीं होगा.
रिपोर्ट: निरज कुमार
Recent Comments