रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के मशहूर कावेरी रेस्टोरेंट के कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगा है. घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, तीनों ग्राहक देर रात कावेरी रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे. पहले तीनों ने थाली का ऑर्डर दिया, लेकिन थाली न होने के कारण उनका ऑर्डर नहीं लिया गया. इसके बाद वेटर ने कहा कि सारा सामान खत्म हो गया है, बस कुछ ही चीजें बची हैं. इस पर ग्राहक हंगामा करने लगा और उससे ईमेल आईडी बताने को कहा गया, जिस पर शिकायत की जा सके. यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ गया और फिर तीनों ने ग्राहकों की पिटाई शुरू कर दी.
इतना ही नहीं, पेट्रोलिंग गाड़ी में पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ भी उनकी हाथापाई हो गई. पुलिस के रोकने के बावजूद कावेरी रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने ग्राहकों को बेल्ट और बेसबॉल के डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख लालपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और तीनों ग्राहकों को अपनी हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि तीनों ग्राहक नशे में थे. पुलिस ने तीनों की मेडिकल जांच भी करवाई है.
Recent Comments