टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : तेज प्रताप के एक फेसबुक पोस्ट ने सियासी भूचाल ला दिया है. या यूं कह लें कि तेज प्रताप के रिलेशनशिप में आने की बात पर उनके ही पिता लालू यादव ‘लाल’ हो गए है. अब आरजेडी सुप्रीमो ने तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल से बाहर कर दिया है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तेज प्रताप यादव को न सिर्फ पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है, बल्कि परिवार से भी निष्कासित करने का ऐलान कर दिया है. लालू प्रसाद ने साफ लिखा- 'बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कार के अनुरूप नहीं है. इसलिए मैं उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल रहा हूं.'
जानिए तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
वहीं इस मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते, हम बिहार के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और समर्पित हैं. अगर बात मेरे बड़े भाई की है तो राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग-अलग है. उन्हें अपने निजी फैसले लेने का अधिकार है. वह एक वयस्क हैं और फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. हमारे पार्टी प्रमुख ने यह स्पष्ट कर दिया है और चूंकि उन्होंने ऐसा कहा है, इसलिए यह उनकी भावना है. हमने ऐसी चीजों पर सवाल नहीं उठाया. वह अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं, कोई भी कुछ भी करने से पहले नहीं पूछता है. मुझे इसके बारे में मीडिया के जरिए ही पता चला.'
तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पेज हैक होने का किया था दावा
तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा गया है कि वह एक युवती के साथ रिलेशनशिप में हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने शनिवार शाम इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को बदनाम करने और परेशान करने की कोशिश की जा रही है. उस पोस्ट का हवाला देते हुए यादव ने कहा, 'मेरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक कर लिया गया है और मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट किया गया है.
Recent Comments