टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव का वीडियो वायरल होने पर आरजेडी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं लालू परिवार ने भी बेदखल कर दिया है. इसको लेकर लालू यादव ने ट्वीट कर कहा, "व्यक्तिगत जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी सामाजिक न्याय के हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है. बड़े बेटे के क्रियाकलाप, सार्वजनिक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप नहीं हैं. इसलिए उपरोक्त परिस्थितियों के कारण मैं उन्हें पार्टी और परिवार से निकालता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उनकी किसी भी तरह की भूमिका नहीं होगी. उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. वे खुद अपने निजी जीवन की अच्छाई-बुराई और गुण-दोष देखने में सक्षम हैं. उनसे संबंध रखने वाले सभी लोग अपने विवेक से निर्णय लें. मैं सार्वजनिक जीवन में हमेशा लोक-लाज का पक्षधर रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इस विचार को अपनाया और उसका पालन किया है. धन्यवाद."

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी गर्लफ्रेंड की तस्वीर

तेजप्रताप ने फेसबुक पर अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'मैं तेजप्रताप यादव हूं और इस तस्वीर में आप मेरे साथ जो लड़की देख रहे हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों एक दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं और एक दूसरे से प्यार भी करते हैं. मैं ये बात आप लोगों को काफी दिनों से कहना चाहता था, लेकिन समझ नहीं पा रहा था कि कैसे कहूं... इसलिए आज इस पोस्ट के जरिए मैं अपने दिल की बात आप सभी के सामने रख रहा हूं. उम्मीद करता हूं आप सभी मेरी बात समझेंगे.' इस इमोशनल पोस्ट के साथ तेजप्रताप ने अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक कर दिया है. खास बात ये है कि हाल ही में तेजप्रताप मालदीव गए थे, जहां से उन्होंने ये ऐलान किया.

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट से अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप की पहली तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद उसे डिलीट कर दिया गया था लेकिन एक वीडियो वायरल होने के बाद लालू यादव को तेज प्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी. लालू यादव ने निजी जीवन में नैतिक मूल्यों का हवाला देते हुए तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने अपने परिवार से भी नाता तोड़ लिया है.