जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया.जानकारी के अनुसार एयर पोर्ट से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुचे,जहां उनके साथ मे केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ भी मौजूद रहें. ओम बिरला बिस्टुपुर के लोयला स्कूल सभागार मे सिंघभूम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सिल्वर जुबली कार्यक्रम मे शामिल हुए.वही उनके साथ पूर्व मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद रहें.

देश को विकसित करना है, तो पूरे देशवासियों को मिलकर काम करना होगा

इस कार्यक्रम में ओम बिरला ने कहा, "देश को विकसित करना है, तो पूरे देशवासियों को मिलकर काम करना होगा.यह बातें आज सिंहभूम उन्होंने चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के 75वीं वर्षगांठ के प्लेटिनम जुबली के अवसर पर लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले हम हथियार मंगाते थे. लेकिन आज स्टार्टअप और नई तकनीकी के साथ हम हथियार बना भी रहे हैं, और हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं.हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं,हमारे पास कौशल है और हम दुनिया को दिखा देंगे कि हम सबसे मजबूत है.

ऐसा सबक पाकिस्तान को सिखाया है, जो हमारे जवानों की शौर्य गाथा को दर्शाता है 

वही आज इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा की प्रधानमंत्री जी ने दुनिया को बता दिया कि सिंदूर की क्या कीमत होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत ने एक नई तरह से युद्ध किया है और एक ऐसा सबक पाकिस्तान को सिखाया है, जो हमारे जवानों की शौर्य गाथा को बताता है.जहां इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी अपने विचार रखें.

बता दे कार्यक्रम की शुरुआत में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया, फिर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सभी लोगों को सम्मानित भी किया गया