टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां योजना के जिन लाभुकों के खाते में योजना की राशि नहीं आयी है, उनके लिए जरूरी खबर है. हो सकता है कि डॉक्यूमेंटेशन पूरा नहीं होने के कारण उनके खाते में राशि नहीं जा सकी है. वैसे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने पहल करते हुए फिर से 28 और 29 अगस्त को विशेष षिविर कैंप लगा रही है. ये कैंप पूर्वी सिंहभूम जिले में लगाई जा रही है. जिला प्रशासन ने उन महिलाओं के लिए विशेष शिविर आयोजित करने की घोषणा की है जिनके बैंक खाते अभी तक आधार से लिंक नहीं हुए हैं. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के अनुसार, जमशेदपुर, मानगो और चाकुलिया के प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में 28 और 29 अगस्त को आधार सीडिंग शिविर आयोजित किए जाएंगे.  

अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं को अब तक किस्त का लाभ न मिलने का मुख्य कारण आधार सीडिंग का अभाव और दस्तावेजों में त्रुटियां हैं. इसलिए लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें और दस्तावेजों का सत्यापन समय पर पूरा कर लें.

जिन लाभुकों को जुलाई में नहीं मिली थी राशि उनके खाते में आएंगे 5 हजार

कई महिलाएं जुलाई की किस्त से वंचित रह गईं, जिनके खातों में पैसा नहीं पहुंचा. वैसे लाभुकों को सरकार की ओर से आश्वासन दिया है कि इस बार अगस्त की किस्त (₹2500) के साथ जुलाई की किस्त (₹2500) भी दी जाएगी. यानी पात्र लाभार्थियों के खातों में लगभग ₹5000 की एकमुश्त राशि पहुंच जाएगी.

करम पर्व से पहले खाते में आ सकती है 13वीं किस्त

मंईयां योजना की 13वीं किस्त को लेकर जो अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक करम पर्व से पहले लाभुकों के खाते में 13वीं किस्त यानी की 2500 रुपये भेज दी जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा कि 31 अगस्त से लाभुकों के खाते में मंईयां योजना की 13वीं किस्त खाते में आने लगेगी. इसके लिए विभाग भी तैयारियों में जुट गया है.