टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश धीरूभाई अंबानी के दर्जन भर से ज्यादा बिजनेस देश और दुनिया में प्रसिद्ध है. ऐसे में मुकेश अंबानी के व्यवसायों में मीडिया इंडस्ट्री भी शामिल है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी न सिर्फ मोबाइल फ़ोन और सिम तक सिमित है बल्कि शैम्पू से लेकर कॉफी तक, किराने के सामान से लेकर पर्सनल केयर तक, कपड़े से लेकर फर्नीचर तक, मोबाइल फोन से लेकर ईंधन, मीडिया और मनोरंजन तक, कई कारोबार शामिल है.

कितने मीडिया चैनल हैं मुकेश अंबानी के पास ?
अगर बात करे मीडिया इंडस्ट्री की तो अंग्रेजी और हिंदी दोनो ही भाषाओ में उनके न्यूज़ चैनल मौजुद हैं. CNN News 18 अंग्रेजी में, News 18 India हिन्दी में, CNBC-TV 18 अंग्रेजी में, CNBC आवाज़ हिन्दी में और CNBC बाज़ार गुजराती भाषा में चलती है, जो मुकेश अंबानी के न्यूज़ चैनल हैं. वहीं बात करे NEWS18 की तो लोकमत (मराठी),  तमिलनाडु, कन्नड़, केरल, असम/नॉर्थईस्ट, बिहार/झारखंड, उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़, पंजाब/हरियाणा/हिमाचल, उड़िया, बंगला, उर्दू, और गुजराती चैनल शामिल है. इनके अलावा मुकेश अंबानी के पास Moneycontrol और फर्स्टपोस्ट जैसी कई डिजिटल प्लेटफॉर्म भी है. 

इन सबके अलावा मुकेश अंबानी ने डिज्नी से भी हाथ मिला लिया है, जिसके बाद अब उनके पास 120 से भी ज्यादा चैनल की बागडोर हैं. वहीं OTT प्लेटफार्म के दो बहुचर्चित चैनल जियो सिनेमा और हॉटस्टार भी मुकेश अंबानी के ही है.

ऐसे में मनोरंजन के अलावा मुकेश अंबानी के पास लगभग 30 न्यूज चैनल मौजूद हैं. इधर बात अगर सिर्फ न्यूज़ चैनल से मुनाफ़े की बात तो साल 2023-24 सिर्फ न्यूज़ 18 के ज़रिए मुकेश अंबानी ने करीबन 10 लाख करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया था.

करोबार का राजनीति पर असर
पर जहां कारोबार है वहां राजनीति होना भी लाज़मी है, ऐसे में मुकेश अंबानी पर भी केंद्र में बैठी विपक्षी पार्टियों के द्वारा कई तरह के इल्ज़ाम लगाए जाते हैं. कई लोगो का तो ये तक कहना है ये न्यूज़ चैनल भले ही मुकेश अंबानी के अधीन हो पर इसका बागडोर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के हाथों में है. लगातार ये भी चीजें कहीं जाती हैं कि ये न्यूज चैनल केवल एक तरफ तस्वीर दिखाते है, और सरकार की वाह-वाही में शामिल रहते हैं.