टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पैगंबर मोहम्मद के ऊपर टिप्पणी को लेकर पिछले दिनों जबरदस्त विवाद में आई नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज मामलों को एक स्थान पर ट्रांसफर करने का आदेश दिया है.
इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को पत्र भी लिखा है. जवाब आने के बाद केस की सुनवाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने यह माना है कि नूपुर शर्मा अलग-अलग राज्यों में जाने से परेशान हो सकती हैं.नूपुर शर्मा के वकील मनिंदर सिंह ने कोर्ट से आग्रह किया था कि सभी मुकदमों को एक स्थान पर स्थानांतरित किया जाए क्योंकि अलग-अलग राज्यों में जाने से उनकी जान पर खतरा हो सकता है.
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि 10 अगस्त तक नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है. उसी दिन कोर्ट सुनवाई भी करेगा नूपुर शर्मा के ऊपर विवादित बयान को लेकर अलग-अलग राज्यों में कुल 9 मामले दर्ज हैं.
Recent Comments