मुजफ्फरपुर(MUJAFFPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आई है. जहां रामपुर हरि थाना क्षेत्र के कोइली गांव में मुर्गा चोरी का आरोप लगाकर 40 वर्षीय संजय सहनी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है.

पढ़े परिजनों ने घटना पर क्या कहा

परिजनों के अनुसार संजय सहनी रोज की तरह सुबह शौच के लिए घर से निकले थे.कुछ देर बाद उनकी लाश बगीचे में पेड़ से बंधी हुई मिली.परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव में ही संचालित मुर्गा फॉर्म के मालिक विजय साहनी और उनके स्टाफ ने उन्हें चोरी के शक में पकड़कर पेड़ से बांध दिया और बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.इसके बाद शव को वहीं टांग दिया गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही रामपुर हरि थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.परिजनों ने बताया कि आज सुबह संजय सहनी शौच के लिये निकले थे , कुछ देर बाद पता चला कि उनकी हत्या कर शव को पेड़ से बांध दिया गया है. इनका पूर्व से ही विवाद चल रहा था और इनको जान से मारने की धमकी भी मिली थी.

 पढ़े पुलिस ने क्या कहा

थाना प्रभारी शिवेंद्र नारायण सिंह ने फोन पर बताया कि मृतक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. मुर्गा चोरी के आरोप में पिटाई से मौत की बात सामने आई है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.