पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासत गरमा गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गयाजी और बेगूसराय दौरे पर रहेंगे, जहां वे लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. ऐसे में बोधगया में पीएम की प्रस्तावित सभा को एनडीए चुनावी माहौल को साधने की रणनीति के रूप में देख रहा है. वहीं, विपक्ष विशेषकर आरजेडी इसे जुमलेबाजी और राजनीतिक नाटक करार दे रहा है.
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर पीएम मोदी पर कटाक्ष कसा है. उन्होंने कहा कि गयाजी पिंडदान के लिए प्रसिद्ध है और मोदी नीतीश कुमार तथा जेडीयू की राजनीति का "पिंडदान" करने आए हैं. लालू ने केंद्र सरकार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने, गरीबों-पिछड़ों के अधिकारों को कमजोर करने और संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा जमाने का भी आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने डबल इंजन सरकार को बिहार में गरीबी और अपराध बढ़ाने का जिम्मेदार ठहराया है.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम के दौरे को "झूठ और जुमलों की दुकान" बताते हुए तीखा हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक गाना साझा कर मोदी सरकार पर झूठे वादों का आरोप लगाया और 11 साल की केंद्र व 20 साल की नीतीश सरकार का हिसाब मांगा है.
आरजेडी का कहना है कि डबल इंजन सरकार ने बिहार को विकास में पीछे धकेल दिया है. पार्टी बेरोजगारी, अपराध और बदहाल अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों को उठाकर जनता से एनडीए को घेरने की अपील कर रही है. वहीं दूसरी ओर चुनाव से पहले पीएम मोदी के लगातार दौरे हो रहें हैं जो एनडीए की मजबूती की कोशिश मानी जा रही हैं, वहीं आरजेडी आक्रामक रुख अपनाकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटी है.
Recent Comments