पटना (PATNA) : पटना में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे राशन डीलर्स पर शुक्रवार को पुलिस ने वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया है. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले हजारों विक्रेता परमानेंट करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे और उनकी यह पदयात्रा बीते 9 अगस्त से पश्चिम चम्पारण के गांधी आश्रम, भितिहरवा से शुरू होकर पटना के गांधी मैदान तक पहुंची थी.
प्रदर्शनकारी डीलर्स डालबंगला चौराहे पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग किया. इस दौरान कई लोगों को चोटें आईं और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया.
ऐसे में डीलर्स का कहना है कि सरकार ने उन्हें कई बार आश्वासन दिया, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. उनकी मुख्य मांग है कि जन वितरण प्रणाली से जुड़े सभी डीलर्स को नियमित किया जाए और उन्हें तय वेतनमान दिया जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.
Recent Comments