रांची(RANCHI): चाईबासा में इंजीनियर बेटी के साथ हुए गैंग रेप मामले में अब सियासी बयान बाजी तेज हो गई. भाजपा झारखंड को अब Rape State Of India बता रही है. वहीं झामुमो भाजपा पर ठीकरा फोड़ रही है. झामुमो ने कहा कि हम धर्म देख कर कार्रवाई नहीं करते है. जो दोषी है उसे सजा मिल रही है.
झारखंड में बेटियाँ नहीं है सुरक्षित
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बेटियाँ की सुरक्षा में झारखंड एक बार फिर शर्मशार हुआ है. चाईबासा के हाई सिक्युरिटी जॉन में एयरपोर्ट के पास इंजीनियर बेटी के साथ गैंग रेप की घटना हुई है. 10 युवकों ने बेटी के साथ रेप किया है. रेप के बाद पुलिस ने 10 लोगों पर केश दर्ज किया है. लेकिन अब तक गिरफ़्तारी नहीं होना शर्म की बात है. तीन साल के हेमंत सोरेन के राज में पांच हजार से अधिक बेटियों के साथ रेप की घटना हुई है. ऐसा लगता है कि झारखंड अब Rape State Of India बन गया है. उन्होंने कहा कि घटना घट रही है लेकिन अपराधी की गिरफ़्तारी नहीं होती है. ज़्यादातार घटना आदिवासी बेटियों के साथ हो रही है. सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
वहीं झामुमो प्रदेश प्रवक्ता तनुज खत्री ने कहा कि महिलाओं के मामले में भाजपा को राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह झारखंड है यहां अपराधियों को पकड़ने का काम किया जाता है. ना कि छोड़ने का. सभी अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का काम करती है. हमारी सरकार सभी दोषियों को सज़ा दिलवाने का काम करती है. हम अपराधियों का धर्म नहीं देखते हैं .
Recent Comments