टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-चंद्रयान की कामयाबी का जश्न भारत में मन रहा है. इसके तारीफों की पुल, पूरी दुनिया बांध रही है. इसकी सफलता ने हिन्दुस्तान का सर ऊंचा कर दिया है. लेकिन, देश में रह-रहकर सियासी बयानबाजियां भी फिंजा में तनाव पैदा कर देती है. ऐसा कुछ देखने को मिला. जब कांग्रेस नेता पीएम मोदी पर भड़क गये. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही चंद्रयान-3 के लैंडिंग पाइंट का नाम शिवशक्ति रखा , तो कांग्रेस नेता राशिद अल्वी को मिर्ची लग गई.
शिवशक्ति नाम पर सवाल
ग्रीस दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी ने बेंगलुरु में इसरो वैज्ञानिकों से मुलाकात कर बधाई दी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कुछ अहम एलान किया. दरअसल, चांद के जिस सतह पर चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर उतरा. उसका नाम अब शिवशक्ति होगा. प्राइम मिनिस्टर के इस घोषणा के बाद राशीद अल्वी बेहद ही भड़के नजर आए. उन्होंने कहा कि हम उस लैंडिंग पाइंट के मालिक नहीं है, जो नाम रख दे. उन्होंने सवाल उठाया कि नरेन्द्र मोदी जी को यह अधिकार किसने दे दिया कि चंद्रमा की सतह का नाम रखें. जो हास्यासपद है. इसके नामाकरण के बाद पूरा विश्व हम पर हंसेगा. अल्वी ने बोला कि हमारे लिए गर्व की बात है कि चंद्रयान-3 ने चांद पर लैडिंग की. लेकिन, हम चंद्रमा के मालिक नहीं है. हम उस लैंडिंग पाइंट के मालिक नहीं है. ऐसा करने की आदत भाजपा की रही है, जब से सत्ता में आए हैं, नाम बदलना उनकी आदत है.
आपको बता दे 23 अगस्त के दिन चंद्रयान-3 का बिक्रम लेंडर चांद की सतह पर उतरा तो इतिहास रच दिया. जिसकी सुर्खिया पूरी दुनिया में भी बनीं. इस शानदार कामयाबी के बाद पीएम मोदी ने 23 अगस्त के दिन को नेशनल स्पेस डे मनाने का एलान किया है.
Recent Comments