गोड्डा (GODDA) : सूर्या हांसदा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, लेकिन इस एनकाउंटर पर सवाल और गहराते जा रहे हैं. हाल ही में झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों (बाबूलाल मरांडी, अर्जूम मुंडा और चंपाई सोरेन) समेत विधायकों ने भी पुलिस के इस एनकाउंटर पर सवाल उठाया था, वहीं अब जेएलकेएम सुप्रीमो और डुमरी विधायक जयराम महतो मुखर होकर बोलते नज़र आ रहे हैं. वहीं पहले मुठभेड़ पर सवाल उठने के बाद इस मामले की जांच सीआईडी से होनी है, जिसकी मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है. पर डुमरी विधायक ने मामले पर सीबीआई जांच की मांग की है. दरअसल सूर्या हांसदा के एनकाउंटर के बारे में गोड्डा एसपी ने बताया था कि घटना से पहले सूर्या को देवघर के नावाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उसे हथियार बरामद करने के लिए रहबरदिया पहाड़ी ले जा रही थी. इसी दौरान सूर्या ने पुलिस से इंसास राइफल छीन ली और भागने लगा. उसने पुलिस पर फायरिंग भी की और जवाबी फायरिंग में सूर्या हांसदा मारा गया.
अब यह मामल तूल पकड़ता जा रहा है और इसी कड़ी में बीते शनिवार को डुमरी विधायक जयराम महतो सूर्या हांसदा के परिवार वालों से मिलने के लिए लालमटिया के डकैता गांव पहुंचे थे. यहाँ उन्होंने सूर्या हांसदा एनकाउंटर के लिए सीबीआई जांच की मांग की है. जयराम का कहना है कि सीबीआई जांच से ही सच सामने आ सकता है और दोषियों को पकड़ा जा सकता है. वहीं डुमरी विधायक के साथ मिलकर सूर्या हांसदा के परिवार वालों और समर्थकों ने भी सीबीआई जांच की मांग की है.
इस दौरान जयराम ने क्यों गंभीर सवाल भी उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, सूर्या हांसदा के शरीर पर जले हुए निशान हैं, जो गोली लगने के बाद नहीं होते हैं. बल्कि जले हुए निशान तभी आते हैं जब किसी गर्म चीज से शरीर स्पर्श करे. ऐसे में जब उनकी मौत एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से हुई है, तो उनके शरीर पर जले हुए निशान कैसे आए.
टाइगर जयराम ने यह भी कहा कि जब सीआरपीसी धारा 46 और 49 के नियम के अनुसार किसी व्यक्ति पर संदेह है या पूर्व से असामाजिक गतिविधि से है, तो उसका हाथ बांधा जाता है. लेकिन सूर्या हांसदा के हाथ नहीं बांधे गए थे.
इस दौरान टाइगर ने गोड्डा पुलिस के एक पदाधिकारी पर भी तंज कसते हुए कहा कि जो हर बात पर रील बनाते हैं, उन्होंने एनकाउंटर का वीडियो क्यों नहीं बनाया, इसे भी बताना चाहिए. बताते कहले की इस दौरान सूर्या के भाई महेंद्र हांसदा, मां और पत्नी मौजूद थीं.
Recent Comments