पटना(PATNA): राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां गर्दनिबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद बाईपास इलाके में शनिवार देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई.मृतक की पहचान कृष्णा कुमार के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत थे.
इलाके में मची अफरा-तफरी
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.परिजन और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलते ही डीएसपी सचिवालय और गर्दनिबाग थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने कृष्णा कुमार के घर में घुसकर उन पर फायरिंग की.गोली लगते ही उनकी मौत हो गई. हालांकि हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.पुलिस मामले को आपसी रंजिश और आपराधिक कारणों सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. वारदात के बाद सरिस्ताबाद बाईपास इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
Recent Comments