साहिबगंज (SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में लगातार अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे है. वहीं जिले के तालझारी और राधानगर थाना में घटी गोलीकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं था कि फिर अपराधियों ने जिरवाबाड़ी थाना के पुलिस कॉलोनी के पुरानी भवन से पुलिस ने जिलाबल के जवान सुरजीत यादव की बॉडी को बरामद किया है. साथ ही पुलिस के द्वारा मृतक जवान के दाहिने हाथ में गोली लगने के निशान भी देखा गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर,राजमहल एस डीपीओ शाहित वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments