टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिग बॉस विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर गुरुग्राम के सेक्टर 57 में सुबह साढ़े पांच से छह बजे के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. घर के पास बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और दो दर्जन से ज़्यादा राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, घटना के समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे.
जानिए क्या है मामला?
एल्विश यादव अपनी यूट्यूब और सोशल मीडिया एक्टिविटी के लिए काफी मशहूर हैं. गोलीबारी के बाद गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत वहां पहुँचे और जाँच शुरू की. पुलिस ने घटना के समय घर में मौजूद लोगों की सुरक्षा के बारे में भी पूछताछ की. बताया जा रहा है कि उनके घर पर 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई. मौके पर पहुँची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं. हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
एल्विश यादव का विवादों से गहरा नाता
मालूम हो कि एल्विश यादव यूट्यूब व्लॉग्स और रोस्ट वीडियोज़ के लिए जाने जाते हैं. उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. एल्विश पहले भी कई विवादों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. उन पर रेव पार्टी और सांप के जहर वाले मामले में शामिल होने, चुम दरंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, राजस्थान पुलिस पर झूठे दावे करने और कई बार हाथापाई, बयानबाजी या धमकी देने के आरोप भी लग चुके हैं. फाजिलपुरिया का नाम भी सांप के जहर वाले मामले में शामिल होने के तौर पर सामने आया था.
Recent Comments