साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र राज महल, बोरियो और बरहेट सीट पर आज सुबह 7 बजे से दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. साहिबगंज का राजमहल विधानसभा सीट झारखंड का नंबर वन और सामान्य सीट है वहीं बोरियो और बरहेट सुरक्षित सीट है.
वहीं, तीनों सीटों पर कुल 1,008 बूथ केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से राजमहल सामान्य सीट में कुल 383, बोरियो में कुल 348 और बरहेट सुरक्षित में कुल 277 बूथ केंद्र बनाया गया है. इन बूथ केंद्रों पर जिला प्रशासन कि ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
साहिबगंज के तीनों सीट पर वोटरों की संख्या
वोटरों की संख्या कि बात करें तो सामान्य सीट राजमहल विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,55,763 वोटर हैं. जिसमें 1,81,493 पुरुष व 1,74,296 महिला मतदाता है. सुरक्षित सीट बोरियो विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,84,593 वोटर जिसमें से पुरुष 1,41,149 व महिलाएं 1,43,440 है और 4 थर्ड जेंडर मतदाता है. वहीं, सुरक्षित सीट बरहेट विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,25,885 वोटर जिसमें से पुरुष 1,10,077 व महिलाएं 1,15,807 है और एक थर्ड जेंडर मतदाता है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
Recent Comments