रांची (RANCHI) : राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के विधायकों की एक बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई. सोमवार को हुई इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित चारों विधायक शामिल हुए. प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव के अलावा महासचिव भोला प्रसाद यादव भी बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद रहे. राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. उसके चार विधायक चुने गए हैं. देवघर, गोड्डा, विश्रामपुर और हुसैनाबाद से इंडिया ब्लॉक के बैनर चले राजद ने जीत हासिल की है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में भूमिका पर इस बैठक में विचार विमर्श हुआ.
राजद की इस बैठक के बारे में विस्तार से जानिए
राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों की इस बैठक में राज्य में बनने वाली हेमंत सरकार में पार्टी की भूमिका पर चर्चा हुई. रविवार को राजद विधायक दल की बैठक में देवघर के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पासवान को नेता चुना गया. इधर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का भी अपने पार्टी के निर्वाचित विधायकों को संदेश आया है. उन्होंने मजबूती के साथ सरकार में रहकर जनता की सेवा करने का आदेश दिया है. लालू प्रसाद यादव ने हेमंत सोरेन को गठबंधन की प्रचंड जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कल्पना सोरेन की भी तारीफ की. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी हेमंत सोरेन को जीत पर बधाई दी है.
हेमंत की नई सरकार में राजद का एक मंत्री होगा
हेमंत सोरेन की बनने वाली सरकार में राष्ट्रीय जनता दल को एक मंत्री पद मिलने जा रहा है. पिछली सरकार में जबकि एक ही विधायक राष्ट्रीय जनता दल के सत्यानंद भोक्ता थे, उन्हें मंत्री बनाया गया था. लालू प्रसाद यादव के आग्रह पर उन्हें सरकार में मंत्री पद दिया गया था. सत्यानंद भोक्ता इस बार चुनाव नहीं लड़ सके. चतरा विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने अपनी बहू रश्मि प्रकाश को खड़ा किया था लेकिन वह हार गईं. हुसैनाबाद के नवनिर्वाचित विधायक संजय सिंह यादव को मंत्री बनाया जा सकता है. इसका निर्णय लालू प्रसाद यादव करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होना है. राजद कोटे से कौन मंत्री होगा, उसका नाम शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर हेमंत सोरेन को दे दिया जाएगा.
Recent Comments