नवादा(NAWADA): नवादा जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. जहां रजौली थाना क्षेत्र के हल्दिया गांव की एक शादीशुदा लड़की और सिरदला थाना क्षेत्र के कुशाहन गांव के युवक का इश्क इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.

पुराना था दोनो का प्यार 

जानकारी के मुताबिक, हल्दीया गांव की युवती की शादी मात्र छह माह पूर्व हुई थी. शादीशुदा होने के बावजूद युवती का दिल अपने प्रेमी पर आ टिका. इधर राखी पर जब वह अपने मायके आई, तो संयोग से युवक का ननिहाल भी हल्दिया गांव में होने के कारण दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकातें बढ़ीं और दोनों ने परिवार और समाज की परवाह न करते हुए पांच-छह दिन पूर्व घर से फरार होने का फैसला ले लिया.

लड़की के गायब होने पर परिजनों ने रजौली थाना में शिकायत दर्ज कराई

लड़की के गायब होने पर परिजनों ने रजौली थाना में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस जांच में जुटी थी कि अचानक रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में युवक-युवती मंदिर में सात फेरे लेते और शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे है.

लड़की ने किया हैरान करनेवाला खुलासा

सबसे बड़ी बात यह रही कि वीडियो में लड़की खुद यह कहते हुए दिखाई दे रही है कि हम इस शादी से खुश है. हमें कोई अपहरण कर के नहीं लाया है. हमारे परिजन हमें परेशान न करें. इस बयान ने परिजनों की शिकायत और अपहरण की आशंका को झूठा साबित कर दिया.

परिजन बेटी के इस कदम से सदमे और आक्रोश में है

इधर युवती के परिजन बेटी के इस कदम से सदमे और आक्रोश में है, जबकि ग्रामीण इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है. कोई इसे “अजब प्रेम की गजब कहानी” बता रहा है तो कोई इसे सामाजिक बंधनों की अनदेखी मान रहा है. पुलिस अब वायरल वीडियो की पुष्टि कर मामले की जांच में जुटी है. वहीं प्रेमी-प्रेमिका द्वारा खुलेआम मंदिर में शादी रचाने और अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने से यह मामला पूरे नवादा जिले में चर्चा का विषय बन गया है.