रांची(RANCHI): झारखंड कांग्रेस में शनिवार से ही हलचल तेज हो गई है. पार्टी के तीन विधायक को निष्कासित कर दिया है, जिसमें जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल का नाम शामिल है. दरअसल, इतना कुछ हो जाने के बाद भी जेएमएम अभी तक कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. आपको बता दें कि राज्य में कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी की संयुक्त सरकार है. ऐसे में जेएमएम पार्टी का मौन रहना कई सवाल खड़े करते हैं.
दरअसल, जेएमएम का अभी तक इस मामले में कुछ नहीं बोलना, थोड़े सवाल जरूर खड़ा करता है. क्योंकि सरकार में कांग्रेस उनकी सहयोगी दल है. हालांकि खबरें ये भी चल रही थी जेएमएम के भी कुछ विधायक पार्टी के काम से खुश नहीं हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जेएमएम पहले अपनी पार्टी को संभालने में लगी हुई है.
वहीं, एक पहलू यह भी यह कि क्या कांग्रेस इसे पार्टी का मसला मान रही है और शायद इसलिए जेएमएम इस मामले पर अभी तक शांत हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी जेएमएम ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट किया था. वहीं, कांग्रेस ने यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का ऐलान किया था, बावजूद इसके झारखंड कांग्रेस के 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग किया था. जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है.
खैर, इस मामले में जेएमएम कब अपना पक्ष रखती है ये देखने वाली बात होगी. वहीं, झारखंड कांग्रेस इस मामले को लेकर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, तब मामला और स्पष्ट हो पायेगा.
Recent Comments