जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): कोल्हान कई जिलो में 3-4 दिनों से हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई. जहां चांडिल डैम का फाटक खोलने से जमशेदपुर के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई तो इसके साथ ही शहरी इलाको में जल जमाव की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. वहीं अब बाढ़ और बारिश बंद होने के बाद जमशेदपुर के कई इलाको में बीमारी फ़ैलने की संभावना बढ़ गई है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है और साफ सफाई का काम चल रहा है.
डीसी के निर्देश पर साफ सफाई का काम शुरू
जिला के डीसी कर्ण सत्यर्थी के निर्देश पर बाढ़ का पानी हटने के बाद युद्ध स्तर पर साफ सफाई का काम शुरू हो गया है. बाग़बेडा, सोनारी, मानगो, भुइयाँडीह, बाबूडीह, बागुन्हातु, बारिडीह बस्ती जिन इलाकों मे बाढ़ कपनी घुसा था, वहा पानी निकलने के बाद जेएनएसी और मानगो, नगर निगम की ओर से साफ सफाई का काम कराया जाता रहा है.सभी जगहों पर बिल्लीचिंग पावडर, फौगिंग का काम चल रहा हैँ, ताकि बाढ़ वाले क्षेत्रों मे महामारी ना फैले.
नगर निगम भी हुआ अलर्ट
सभी प्रभावित इलाकों मे साफ सफाई की जा रही है, ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. और लोगों में किसी तरह की कोई बीमारी ना फैले
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments