TNP DESK : झारखंड प्रशासनिक सेवा के कुल118 अधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी अथवा समकक्ष कोटि में प्रोन्नति दी गई है. आदेश में कहा गया है कि 25 मार्च और 23 अप्रैल को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक की अनुशंसा के आलोक में यह प्रोन्नति दी जा रही है. देखें सूची में कि किन-किन अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है और उनका पे स्केल क्या होगा...