धनबाद(DHANBAD): रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का एक एक कर पिटारा खोल रहा है. जानकारी के अनुसार सामान्य कोटे से बुक होने वाले टिकट में फिर चेंज हुए हैं. अब 25% के बजाय 60% सीटों के लिए वेटिंग टिकट जारी किए जा रहे हैं. यह व्यवस्था शुरू हो गई है. पहले स्लीपर से एसी तक की सभी क्लास में निर्धारित सीटों के कोटा की 25% पर वेटिंग टिकट निर्गत किया जा रहे थे. ऐसे में नो रूम की समस्या हो जा रही थी. फिर चार्ट तैयार होने के बाद कई ट्रेनों में सीट खाली रह जा रही थी .इससे बचने के लिए रेलवे ने 60% सीटों पर वेटिंग टिकट जारी करने लगा है.इसके अलावा रेलवे यह भी तैयारी कर रहा है कि रिजर्वेशन चार्ट कम से कम 24 घंटे पहले जारी कर दिए जाएं. अभी यह चार्ट सिर्फ 4 घंटे पहले जारी होते हैं. नतीजा होता है कि यात्रियों को कोई दूसरा विकल्प चुनने का मौका नहीं मिलता है. 24 घंटे पहले अगर रिजर्वेशन चार्ट जारी हो जाते हैं तो यात्री विकल्प चुन सकते हैं.दरअसल 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट जारी होने की वजह से जाने वाले यात्रियों में संशय का माहौल रहता है. टिकट कंफर्म होगा अथवा नहीं, इस पशोपेश की वजह से वह ना पैकिंग कर पाते हैं ना कंफर्म यह कह पाते हैं कि अमुक ट्रेन से वह पहुंच रहे हैं. रेलवे के इस नियम से यात्रियों को फायदा होगा. बता दें कि समूचे देश में रेलवे ही यात्रियों के आने-जाने का बहुत बड़ा माध्यम है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments