TNP DESK- बिहार चुनाव 2025 से पहले चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई मतदाता SIR (स्पेशल समरी रिवीजन) प्रक्रिया के विरोध में बुधवार को महागठबंधन ने बिहार बंद का ऐलान किया. पटना से लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में विपक्षी दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान कई जगहों पर सड़क जाम, टायर जलाकर प्रदर्शन और ट्रेन रोककर विरोध जताया गया. पटना सचिवालय हॉल्ट पर कांग्रेस समर्थित सांसद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और ट्रेन परिचालन को बाधित किया. कार्यकर्ता रेल पटरी पर बैठकर चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ नारेबाज़ी करते रहे.
सांसद पप्पू यादव ने क्या कहा
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से गरीब और वंचित तबकों को परेशान कर रही है. उनकी नागरिकता पर सवाल उठाया जा रहा है, जो अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन गरीबों के अधिकार की लड़ाई है. हालांकि उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि बंद के दौरान आम लोगों को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
Recent Comments