दरभंगा(DARBHANGA): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में भाग लेने आज बिहार दौरे पर दरभंगा आ रहे हैं. ज़हां वह दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और मुसलमान छात्रों से मिलने का कार्यक्रम था, जिस पर दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा बिना किसी कारण बताएं रोक लगा दी गई, उसके बाद से तमाम कांग्रेसी नेता लगातार बिहार सरकार और दरभंगा जिला प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि राजनीति की वजह से राहुल गांधी की शिक्षा न्याय संवाद यात्रा पर दरभंगा जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है.
राहुल गांधी के दौर को लेकर सियासत तेज है
आपको बताये कि देर रात कांग्रेस बिहार विधान मंडल के नेता शकील अहमद खान दरभंगा पहुंचे और वहां उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राहुल गांधी का कार्यक्रम अपने निर्धारित समय और निर्धारित जगह पर ही होगा. शकील अहमद खान ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वह निर्धारित समय पर जरूर पहुंचे क्योंकि जिस तरह से छात्रों के ऊपर बिहार सरकार दमनकारी नीति अपनाई हुई उनकी स्कॉलरशिप सहित तमाम सुविधाओं को बंद कर दी है उसके खिलाफ लोकसभा में नेता विरोधी दल राहुल गांधी ने आवाज उठाने की कोशिश की और इसी वजह से उनके दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है.
पुलिस ने राहुल गांधी के काफिला को रोका
वहीं आज दरभंगा में युनिवर्सिटी कैम्पस के पास पुलिस ने राहुल गांधी के काफिला को रोक दिया है.जिसके बाद छात्र राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे है. वहीं सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव का समय है सभी लोग आएंगे जाएंगे इस पर कोई नोटिस लेने की जरूरत नहीं है. दरभंगा प्रशासन के द्वारा जगह नहीं देने पर कहा कि मुझे जानकारी नहीं है.
Recent Comments