TNP DESK- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 'संवाद' परिसर में 7468 नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से पांच महिला कर्मियों को नियुक्ति पत्र देकर सभी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने आशा जताई कि सभी नवचयनित एएनएम कर्मठता और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगी.
इस मौके पर विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी अब और मजबूती
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में यह कदम सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूती मिलेगी.
Recent Comments