Tnp desk: पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग यानी (UPSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजय कुमार को यूपीएससी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है.  बीते 29 अप्रैल को  पूर्व चेयरमैन प्रीति सूदन का कार्यकाल पूरा होने के बाद यूपीएससी अध्यक्ष का पद खाली हो गया था. जिसके बाद अजय कुमार को नया अध्यक्ष बनाया गया. 

कौन हैं अजय कुमार?

अजय कुमार 1985 बैच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी हैं. वे केरल कैडर के अधिकारी रहे हैं. आईएएस अधिकारी अजय कुमार ने 23 अगस्त 2019 से 31 अक्टूबर 2022 तक रक्षा सचिव के रूप में काम किया था. प्रशासनिक क्षेत्र में अजय कुमार ने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी अनुभव रखने वाले डॉ अजय कुमार का सर्विस केयर काफी ब्रिलिएंट और ऑनेस्टी वाला रहा है. उनकी नियुक्ति 65 साल की उम्र तक के लिए की गई है. बता दें कि डॉ. अजय कुमार ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया है. फिर उन्होंने अमेरिका के मिनेसोटा विश्वविद्यालय से एप्लाइड इकोनॉमिक्स में मास्टर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी की.