TNP DESK: गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां बहू ने पारिवारिक रिश्तों की सारी हदें पार करते हुए अपने सास की बेरहमी से पिटाई की.  

बताया जा रहा कि गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने अपनी मां के साथ मिलकर सास सुदेश देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी.  इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह इंजीनियर बहू अपने सास की पिटाई कर रही है. सास सुदेश देवी खुद को बचाने की कोशिश करती हैं, लेकिन बहू लगातार उनपर हमला करती रहती हैं. वहीं मौके पर बहु की मां भी अपनी बेटी का साथ दे रही होती है. 

पीड़िता ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

इस घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया. पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने घटना के बाद कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई. बताया जा रहा है कि इंजिनियर बहु के पिता दिल्ली पुलिस में दरोगा हैं, इसी कारण से पुलिस केस को नजरअंदाज कर रही है. 

वीडियो वायरल पर हरकत में आई पुलिस

लेकिन जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आकांक्षा (इंजीनियर बहू) और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लोगों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया 

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर नाराजगी जताई. एक ने लिखा क्या फायदा इसकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर वाली पढ़ाई का, ज़ब अपनी माँ समान सास को ही ऐसे पीट दिया..

दूसरे ने लिखा गाजियाबाद की इस संस्कारी बहु को सज़ा मिलनी चाहिए...

एक ने लिखा -यह घटना समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और घरेलू रिश्तों में हिंसा की बढ़ती समस्या को दर्शाती है. यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि किसी भी प्रकार की हिंसा अस्वीकार्य है, खासकर परिवार के सदस्यों के खिलाफ.

दूसरे ने लिखा-सॉफ्टवेयर पढ़ते पढ़ते मदरबोर्ड हैंग हो गया.