टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आए दिन हमारे समाज से बच्चियों के साथ हैवानियत की कई खबरें सामने आती है, जिसे सुनकर मानवता का सिर शर्म से झुक जाता है. एक ऐसा ही हैरान करनेवाला मामला बिहार से सामने आया है, जहां मकान मालिक ने किरायेदार की 5 साल की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की है. पूरा मामला राजधानी पटना का है, जहां एक इंसान रुपी हैवान लंबे समय से बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना रहा था.

रिश्ते में चाचा लगता है आरोपी

बताया जा रहा है कि पिछले दो साल से पीड़ित परिवार शास्त्रीनगर में किराये के मकान में रह रहा है. जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. मकान मालिक पीड़ित बच्ची के पिता को भाई बोलता था, जिसकी वजह से घर में आना-जाना लगा रहता था, इसी वजह से उसे घर की माली स्थिति की पूरी जानकारी थी, उसे लगता था कि यदि वो उनकी बच्ची के साथ ऐसा करेगा तो परिवार वाले इसकी शिकायत थाने में नहीं करेंगे.

आये दिन बच्ची को बनाता था हवस का शिकार

मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची ने बताया है कि मकान मालिक हमेशा उसे अकेले में बुलाता था और उसके साथ गलत हरकतें करता था. बच्ची ने जब परेशान होकर अपने परिजनों को सारी बात बताई तो सारे परिजनों के होश उड़ गए और वह सदमे में आ गए. जिसके बाद परिजनों ने शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया.

कई धाराओं ने पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने इस मामले में पोक्सो एक्ट समेत कई कड़ी धाराओं में केस दर्ज किया है, वहीं आरोपी को न्यायियक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार की मानें तो उनकी बच्ची के साथ लंबे समय से मकान मलिक गंदा काम कर रहा था. बच्ची किस दर्द से गुजरती होगी इसका अंदाज़ा आप लगा सकते है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को उन्होने अपनी बच्चे में कुछ असमान्य बदलाव देखें और जब उससे पूछताछ की तो सारा सच बच्ची ने उगल दिया.

पढ़ें मामले में पुलिस ने क्या कहा

वहीं मामले में साकेत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पीड़ित पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पिता ने बताया कि वो आरोपी को अपना भाई समझते थे, लेकिन उसने हमारी बच्ची के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है. उसको कड़ी सजा मिलनी चाहिए,