टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय रेल में सफर देश के लगभग सभी लोगों ने किया होगा. भारतीय रेल नेटवर्क एशिया का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा रेल नेटवर्क है. भारतीय रेल से जुड़ी खबरें रोज आती हैं. कभी ट्रेन लेट होने की तो कभी साफ-सफाई को लेकर तो कभी खराब खाना को लेकर लेकिन आज हम आपको बताएंगे भारतीय रेल के सबसे बड़े और सबसे छोटे स्टेशनों का नाम, इसके अलावा स्टेशन की स्पेलिंग में कितने अक्षर हैं. स्टेशन का नाम इतना बड़ा है कि शायद ही आम लोग इसके बारे में सोच सकते हैं.
2017 से पहले
साल 2017 से पहले देश के सबसे बड़े नाम वाले स्टेशन का रिकार्ड Venkatanarasimharajuvaripeta नामक रेलवे स्टेशन के पास था. इसमें अंग्रेजी के 28 लैटर्स आते हैं. इतना ही नहीं लोग इस स्टेशन के नाम के आगे उपसर्ग ’श्री’ जोड़ते हैं, जिससे यह और 3 अक्षर लंबा हो जाता है. आपको बता दें कि यह स्टेशन आंध्रप्रदेश में स्थित है और तमिलनाडु के बॉर्डर से सटा हुआ है. लेकिन 2017 में देश के सबसे बड़े नाम वाला स्टेशन होने का रिकार्ड इसके हाथ से निकल गया.
2017 के बाद
Venkatanarasimharajuvaripeta से सबसे बड़ा नाम वाला स्टेशन होने का रिकार्ड 2017 में छिन गया क्योंकि 2017 में मुंबई के Chhatrapati Shivaji Terminus रेलवे स्टेशन के नाम में ‘महाराज’ जोड़ा गया. ‘महाराज’ नाम जोड़ते ही स्टेशन का नाम Chhattrapati Shivaji Maharaj Terminus रेलवे स्टेशन हो गया. इसमें कुल 33 लेटर्स हैं. हालांकि साल 2019 में इससे भी ये रिकार्ड छीन लिया गया. फिलहाल Chhattrapati Shivaji Maharaj Terminus रेलवे स्टेशन देश का दूसरा सबसे बड़ा नाम वाला रेलवे स्टेशन है.
ये है देश के सबसे बड़े नाम वाला स्टेशन
साल 2019 में चेन्नई रेलवे स्टेशन को तमिलनाडु के लेजेंडरी एक्टर डॉ. एम जी रामचंद्रन का नाम दिया गया. जिसके बाद चेन्नई सेंट्रल का नाम पड़ा ‘पुरात्ची थलाइवर डॉ. एम.जी.रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन’ (Puratchi Thalaivar Dr. M.G. Ramachandran Central Railway Station). नाम बदलने के बाद इस रेलवे स्टेशन ने भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन होने का दावा किया था. मगर एक अक्षर से पीछे रह गया.
दुनिया का सबसे बड़ा नाम वाला स्टेशन
दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े नाम वाले स्टेशन का रिकार्ड इंगलैंड के पास है. इंग्लैंड के वेल्स स्थित ‘Llanfairpwllgwyngyllgogerychwyrndrobwllllantysiliogogogoch’ स्टेशन के पास यह रिकार्ड है. आपको बता दें कि इस स्टेशन के नाम में कुल 58 अक्षर हैं और भारत के सबसे बड़े स्टेशन के नाम में कुल 57 अक्षर हैं. महज एक अक्षर की वजह से चेन्नई रेलवे स्टेशन विश्व रिकार्ड बनाने से चूक गया.
सबसे छोटे नाम वाला स्टेशन
सबसे बड़े नाम वाले स्टेशन के बारे में तो अब आपको पता चल गया लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे छोटा नाम वाला स्टेशन कहां है. देश के सबसे छोटे स्टेशन का रिकार्ड ओडिशा स्थित रेलवे स्टेशन के पास है. सबसे छोटे स्टेशन का नाम ‘Ib’ स्टेशन है. इसमें केवल दो अक्षर है. इसका नाम ‘Ib’ नदी से लिया गया है.
कॉपी: विशाल कुमार, रांची
Recent Comments