बक्सर(BUXER): पंचायत चुनाव के समय से आपसी वर्चस्व को लेकर चल रहा विवाद की ज्वाला बालू और गिट्टी रखने की खुन्नस में जमकर हुई गोलीबारी में एक ही परिवार के तीन लोगों की ताबड़तोड़ होती मौत का एक और लाFव वीडियो घटना के 12 घंटे बाद फिर सामने आया है. दिल दहला देनेवाली घटना के गोलीबारी का पहला वीडियो जिसमें पहले लाठी डण्डे भाला और फिर ताबड़तोड़ गालियों की गूंज रही है, वहीं दूसरे गोलीबारी के लाइव वीडियो में ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार के बीच एक एक कर ढेर होते तीन लोगों की मौत और अन्य जख्मी लोगों का वीडियो दिल दहला देने वाली है.

परिजनों ने 18 नामजद और अन्य अज्ञात पर दर्ज किया एफआईआर

घटना के बाद परिजनों द्वारा राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में हुए गोलीकांड  मामले में मृतक के परिजनों द्वारा अठारह नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मौके से करीब दस खोखा और एक सफारी वाहन जब्त किया है.पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. इलाके में पुलिस गांव में डेरा डाले हुए है.बड़ी संख्या में पुलिस बल छापेमारी कर रही है.

पढ़ें क्या था पूरा मामला

बताते चलें कि शनिवार की सुबह करीब पांच बजे गिट्टी  बालू  को लेकर उपजे विवाद में पहले जमकर लाठियां भांजी गई. उसी दौरान एक पक्ष के द्वारा हथियार से हमला कर दिया गया. ताबड़तोड़ फायरिंग में पांच लोगों को गोली लग गई. जिससे विनोद सिंह यादव एवं सुनील सिंह यादव की मौत मौके पर ही हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वहीं रविन्द्र सिंह की मौत इलाज के क्रम में हो गया. दो अन्य जख्मी लोगों का इलाज कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी शुभम आर्य के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा

वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए शाहबाद रेंज के डीआईजी डॉ सत्य प्रकाश स्वयं मौके पर पहुंच पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. परिजनों को आश्वस्त किया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज यादव, संतोष यादव समेत 18 के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मौके से दस खोखा और एक चार चक्का वाहन को जब्त कर लिया है.