रांची(RANCHI): सदर अस्पताल में अविवाहिता नाबालिग  ने बच्चे को जन्म दिया है.लड़की की उम्र महज 14 साल है.8 वीं कक्षा में पढ़ाई करती है.लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ की उसके माँ बाप और उस बच्ची के पैर तले जमीन खिसक गई.आज से करीब नौ माह पहले बच्ची के साथ रेप की वारदात हुई.जिसमें वह गर्भवती हो गई.लेकिन डर ऐसा की ना तो थाना में शिकायत की गयी और ना ही गांव के लोगों को जानकारी दी गयी.इसके बाद जब कुछ दिन हुआ और नाबालिग के शरीर में परिवर्तन देखा गया.आनन फानन में माँ बाप लड़की को अस्पताल ले गए.जिसके बाद पता चला की उसके कोख में एक तीन माह का बच्चा है.

इसके बाद शुरुआत में माँ ने सोचा की गर्भपात करा लेते है. बच्ची की ज़िन्दगी बच जाएगी. अभी शादी भी नहीं हुई है. समाज क्या सोचेगा और भी कई तरह का ख्याल आया. फिर अस्पताल पहुंचे तब तक गर्भ में पल रहा बच्चा 4 माह से ऊपर का हो गया था,. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दिया कि गर्भपात कराने से लड़की की भी ज़िन्दगी खतरे में आ जायेगी.जिसके बाद फिर बाप और माँ ने समाज को किनारे किया और बच्ची को लेकर गुमला से बाहर चले गए. वह कहा गए किसी को नहीं मालूम चला. लेकिन अब अचानक 27 जुलाई २०२५ को रांची के सदर अस्पताल में पहुंचे. यहाँ प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया.जिसके बाद छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया. दो दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसे छुट्टी भी दे दी गयी.साथ ही सदर अस्पताल में पहुँचने के बाद जब उसके पति का नाम डॉक्टरों ने पूछा तो रोते हुए अपने साथ दरिंदगी की पूरी कहानी बताया. बाद में डॉक्टरों ने लोअर बाजार थाना को सुचना दी. पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की पूरी जानकारी ली है. जिसके बाद जीरो FIR किया गया.

केस को गुमला के बसिया थाना ट्रांसफर किया गया. पुलिस को पीड़िता और उसके परिजनों ने बताया कि गांव के ही युवक ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही इसके बाद पूरे परिवार को धमकी दी.अगर किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा. इसी डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया और ना ही पुलिस के पास पहुँच कर केस दर्ज करवाया है.

अब पूरे मामले में केस दर्ज होने के बाद बसिया पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.जिससे पूछताछ की जा रही है.साथ ही मामले की जाँच में जुटी है.जिससे आगे कार्रवाई की जा सके.